केएम कोटेक्स जिनिंग में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का कपास जला | KM kotax zining main achanak aag lagne se lakho rupye ka kapas jala

केएम कोटेक्स जिनिंग में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का कपास जला

केएम कोटेक्स जिनिंग में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का कपास जला

अंजड़ (शकील मंसूरी) - केएम कोटेक्स जिनिंग फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों रुपए के कपास का नुकसान होने का अनुमान है आग किस कारण लगी इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन ने बताया हम लोग ऑफिस में बैठे थे अचानक धुआं उठा उसको देख कर मुनीम और मजदूर दौड़ कर कपास के ढेर के पास गए और जिनिंग का फायर फाइटर से आग पर काबू पाने की कोशिश की फिर भी लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है

केएम कोटेक्स जिनिंग में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का कपास जला

कपास लगभग 600 से 700 कुंटल था जिसमें फायर होने से लाखों रुपए के कपास के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post