मोगली उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन
बोलासा/तारखेड़ी (मनीष कुमट) - मोगली उत्सव की प्रतियोगिता पर्यावरण के प्रति प्रेम,लगाव,जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने की दृष्टि से प्रतिवर्ष मोगली बाल उत्सव का आयोजन होता है । इस वर्ष 2019 में मोगली बाल उत्सव के अन्तर्गत हाईस्कूल पर वरिष्ठ वर्ग मे चयनित बच्चों की जिला स्तर पर शा. उत्कृष्ट वि झाबुआ मे क्विज प्रतियोगिता मे वरिष्ठ वर्ग से शासकीय हाईस्कूल तारखेड़ी की छात्रा कु. प्रिया पिता भेरूलाल रिंगनोदिया(लोधा) कक्षा 10 वी का राज्य स्तर पर होने वाले मोगली उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी ।उत्सव के अंतर्गत शासन द्वारा इन बच्चो को पेंच अभ्यारण्य सिवनी के आयोजन मे सम्मिलित होगे स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नेपालसिंह चौहान ओर समस्त स्टाफ लोधा समाज के जिलाध्यक्ष चरणसिंह लववंशी सभी युवा वर्ग ने बालिका को उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
jhabua
