मुख्यमंत्री कन्या दान योजना सामूहिक विवाह कार्यक्रम निरस्त
संस्था आराधना करेगी सामूहिक विवाह का आयोजन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाला विवाह समारोह एक दिन पहले ही निरस्त कर दिया गया जिसके बाद अब पूरा मामला चर्चाओं के दौर में हैं। दरअसल मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 8 नवंबर को 20 जोड़ो का विवाह पीथमपुर में होना था जिसके लिए दूल्हा दुल्हन के हाथों में मेहंदी भी सज गई, लेकिन समारोह के एक दिन पूर्व आज धार कलेक्टर के एक आदेश पर आयोजन को निरस्त कर दिया जिसके बाद सभी जोड़ों के चहारों पर मायूसी छा गई। इसके लिए नगर पालिका द्वारा कार्ड भी छप गए थे, लेकिन आज सर्व धर्म के सामूहिक विवाह कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मिलते ही सभी उदास हो गए, संस्था आराधना ने बैठक बुलाकर संस्था के सदस्यों से चर्चा कर इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी ली, और सामूहिक विवाह का आयोजन कल उसी स्थान पर निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे की जगह 9:00 बजे होगाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नीना वर्मा, विशेष अतिथि महू विधायक उषा ठाकुर, पीथमपुर नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पीथमपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल के आतिथ्य में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगाl
संस्था आराधना के प्रमुख एवं भाजपा नेता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी हैl श्री वैष्णो ने कहा कि सामाजिक संस्था आराधना सामूहिक विवाह आयोजन को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही करेगीl
Tags
dhar-nimad
