अपराधी नही थे परिस्थितियो ने बना दिया, केंद्रीय जेल में बंदियो के बीच गायत्री परिवार
अंजड़ (शकील मंसूरी) - बड़वानी अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बंदियो के बीच पहुच कर उनके अंतर्मन को जाग्रत किया महिला मंडल की सुश्री रेखा पुरोहित ने युग गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस अवसर पर प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार ने युगऋषि के सद्विचारों को बंदियो के बीच रखते हुए कहा कि आदतन अपराधी अपराध की श्रेणी में आता है परन्तु बहुत से नवयुवक ऐसे है जिन्होंने नशे,आक्रोश या भावावेश में कोई ऐसा काम कर दिया जो कानून की नजर में अपराध है और उसकी सजा काटना ही एक मात्र विकल्प है परिस्थितियो ने अपराधी बनाया है सभी बंदी गायत्री मंत्र का जप या लेखन करे पं श्रीराम शर्माजी के सद्साहित्य का स्वाध्याय करे जो तुम्हारे कु विचारो को सद्विचारों में परिवर्तित करेगा। वरिष्ठ परिजन पूर्व जिला समन्वयक गोपालकृष्ण प्रजापति ने भी दुष्प्रवर्तियो के उन्मलन सद्प्रवर्तियो के सवंर्धन के ज्ञान को सबके बीच रखा बंदियो को व्यसन से बचने और क्रोध को त्यागने के संकल्प के साथ सदमार्ग पर चलने के युगऋषि के सूत्र दिए।
स्वास्थ सवंर्धन के लिए प्रज्ञा योग के प्रशिक्षक कमल गनवानी ने योग से स्वस्थ रहने के सूत्र प्रदान किये. स्वाध्याय के लिए सद्साहित्य अखण्ड ज्योति की 300 पुस्तिका शक्ति पीठ ट्रस्ट के सहयोग से बंदियो को वितरण की रेखा पुरोहित तुलसी यादव ने बंदियो को नशा ओर क्रोध न करने के संकल्प करवाये इस अवसर पर उप अधीक्षक डी. के. पगारे. ऐस. बी.शरण संस्कृति जोशी सहायक अधीक्षक भी उपस्थित थे जेल अधीक्षक अलावा ने गायत्री परिवार की सराहना करते हुए कहा कि समाज से कट कर अपना जीवन व्यतीत करने वाले बंदियो को सही वक्त पर अगर सही सोच परोसी जाय तो उनकी विचारधारा भी सही दिशा में चलेगी जो कार्य शाशन नही कर सकता उस महत्वपूर्ण काम मे गायत्री परिवार सतत कर रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले है।
Tags
badwani


