मनीष द्विवेदी को बनाया प्रदेश प्रभारी | Manish dvivedi ko banaya pradesh prabhari

मनीष द्विवेदी को बनाया प्रदेश प्रभारी

मनीष द्विवेदी को बनाया प्रदेश प्रभारी

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेसन ऑफ इंडिया में रास्ट्रीय अध्यक्ष  राजा जी जाट, उपाध्यक्ष शरद बालेश्वर,कोसाध्यक्ष अमर जी सेन   टेक्निकल कमेटी रोहित जी कोचले की उपस्तिथि में  विश्राम गृह मनावर में सर्वसहमति से International player मनीष जी द्विवेदी को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया व आगामी दिनों में आने वाली खेल प्रतियोगिताओं के विषय पर चर्चा हुई जो जल्द ही आयोजित होने वाली है ,रास्ट्रीय प्रभारी नरेंद्र जी अहिरे व प्रदेश अध्यक्ष अजय जी दसौंधी ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाये दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post