अयोध्या मामले के फैसले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया | Ayodhya mamle ke faisle ko lekar hastakshar abhiyan chalaya

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में आगामी दिनों में आने वाले अयोध्या मामले के फैसले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें एसडीओपी कार्यालय में समस्त गणमान्य ने हस्ताक्षर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर कर अयोध्या मामले के फैसले को स्वीकार करने की बात कही। अभियान के तहत मुस्लिम समाज के शहर काजी ने सभी समाज जन को कहा कि माननीय न्यायालय के फैसले को स्वीकार करते हुए शहर में शांति बनाए रखें क्योंकि हिंदुस्तान में आखरी फैसला न्यायपालिका सुप्रीम कोर्ट से किया जाता है जिसके फैसले को सर्वपरी मान्य करना हमारा फ़र्ज़ है एवं शहर में भाईचारे की मिसाल देते हुए अमन और शांति का पैगाम देना होगा। हस्ताक्षर अभियान में शहर काज़ी डॉक्टर जमील सिद्दीकी, अनवर पठान, कैलाश मुकाती, योगेंद्र मुवेल, इरफान नेशनल सदर, राजू सोनी, करामात मुलतानी, के के पांडेय अल्ट्राटेक, वाहिद मंसूरी पत्रकार, आता पत्रकार, मेहबूब राही पत्रकार, जय प्रकाश सेन, कोशिक पंडित, सादिक शेरानी, सहाबुद्दीन हाजी, जिमी सावनेर, जितेंद्र सावनेर आदि नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post