मां बेटे की हत्या, डबल मर्डर के बाद क्षेत्र मे फैली सनसनी | Maa bete ki hatya, double murder ke baad shetr main feli sansani

मां बेटे की हत्या, डबल मर्डर के बाद क्षेत्र मे फैली सनसनी

मां बेटे की हत्या, डबल मर्डर के बाद क्षेत्र मे फैली सनसनी

उज्जैन (दीपक शर्मा) - आगर रोड स्थित थाना चिमनगंज क्षेत्र के अंदर आने वाले संजय नगर मैं बीती रात एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही पत्नी और बेटे को चाकू खोपकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया सुबह पड़ोसी द्वारा दरवाजा खटखटाने पर जब कोई आवाज नहीं आई तो पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी दरवाजा खोलने पर घर में खून सदी लाश मिली है जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है।

मां बेटे की हत्या, डबल मर्डर के बाद क्षेत्र मे फैली सनसनी

जानकारी के अनुसार चिमनगंज थाना क्षेत्र में संजय नगर गली नंबर 2 मैं जब सनसनी फैल गई जब लोगों को जानकारी मिली की अनिल ने अपनी ही पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। यहां पुलिस ने बताया कि अनिल ने अपनी पत्नी सरिता उम्र 45 वर्ष और बेटे अभय यादव उम्र 17 वर्ष को चाकू घोपकर जगन हत्या कर फरार हो गया। बताया जाता है कि अनिल शुक्ला ब्रदर्स की बस का चालक है दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे सरिता अनिल की दूसरी पत्नी है बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद अनिल ने मां बेटे को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया फिलहाल चिमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post