मकान में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक मवेशियों को भी आई मामुली चोट | Makan main aag lagne se ghar main rakha sara saman jap kar khak

मकान में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक मवेशियों को भी आई मामुली चोट

मकान में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक मवेशियों को भी आई मामुली चोट

पंथ बोराली (मनीष कुमट) -  अज्ञात कारणों से मकान में आग लगने से उसमें रखा सारा सामान तथा सोयाबीन का भूसा जलकर राख हो गया तथा मकान के अंदर मंदिर मवेशी भी आग की चपेट में आने से नुकसान पहुंचा है ।घटना गुरुवार रात 2 बजे की है उक्त जानकारी शांतिलाल पिता जोगा माल निवासी पंथ बोराली ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 2 बजे के करीब मकान में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । वहीं मवेशी को खिलाने के लिए घर में भरा सोयाबीन का भूसा भी जल गया है । मकान में आग लगने से अंदर बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आ गए  , जिन्हें मामूली चोट आई । मकान में आग लगने से हुए नुकसानी का हल्का पटवारी अनीता ताड़ ने  मौका पंचनामा बनाया गया। मकान में आग लगने का कारण अज्ञात है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post