रायपुरिया में श्याम कीर्तन का होगा भव्य आयोजन, तैयारियां जोरों पर | Raypuriya main shyam kirtan ka hoga bhavy ayojan

रायपुरिया में श्याम कीर्तन का होगा भव्य आयोजन, तैयारियां जोरों पर

रायपुरिया में श्याम कीर्तन का होगा भव्य आयोजन, तैयारियां जोरों पर

पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील के रायपुरिया में  8 नवंबर की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है खाटू श्याम के भजन किए जाएंगे जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी कहते हैं कि करने वाला श्याम कराने वाला श्याम रायपुरिया नगर में युवाओं में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है उसका उदाहरण पहले गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया उसके बाद नवरात्रि पर्व उसी अंदाज में मनाया गया अब खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन खाटू श्याम प्रेमी द्वारा किया जा रहा है जिसकी तैयारी करने में भक्त जन जुट गए हैं प्रचार प्रसार के लिए अलग अलग वाहन लेकर गांव में प्रचार के लिए जा रहे हैं ताकि भजन का आनंद अंचल के ग्रामवासी ले सकें लंबे समय बाद रायपुरिया नगर में खाटू श्याम के भजन संध्या का आयोजन हो रहा है खाटू श्याम प्रेमी मैं उत्साह देखा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post