अग्रणी बैंक द्वारा जागरुकता सप्ताह का आयोजन | Agrani bank dwara jagrukta saptah ka ayojan

अग्रणी बैंक द्वारा जागरुकता सप्ताह का आयोजन

अग्रणी बैंक द्वारा जागरुकता सप्ताह का आयोजन

धार - अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया धार के द्वारा सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में ईमानदारी एक जीवन शैली विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें कक्षा ११वीं एवं १२वीं के ११२ विद्यार्थियों ने भाग  लिया। इसमें निर्णायक मण्डल के द्वारा प्रथम पुरुस्कार कृतिका सुभाष वर्मा, द्वितीय पुरुस्कार सोनिका कुंदन पटेल एवं तृतीय पुरुस्कार महिमा जगदीश सेन को दिया गया।

अग्रणी बैंक द्वारा जागरुकता सप्ताह का आयोजन

इसके अलावा नन्दनी नरेन्द्र, अंशिता मनोज एवं खुशी रामचरण को सात्वना पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों ने सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी की प्रतिक्षा ली। इसके बाद बच्चों ने सी.बी.सी. लिखकर मानव श्रृंखला बनाई। कार्यक्रम में उप प्राचार्य आर.एस. ठाकुर, हुकुमचंद कामदार, अजय पाठक, मुकेश ठाकुर, भारत पटेल आदि ने भाग लिया। बैंक की तरफ से अग्रणी जिला प्रबंधक ओ.पी. आनन्द एवं वरिष्ठ प्रबंधक बलराम बैरागी, बगड़ी शाखा  प्रबंधक सुप्रियो बट एवं सहायक प्रबंधक विरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।

अग्रणी बैंक द्वारा जागरुकता सप्ताह का आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post