जुन्नारदेव पुलिस का सड़को पर फ्लैग मार्च
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव पुलिस का सड़को पर फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को साधने के लिए पुलिस ने की कदमताल, श्री राम मंदिर बाबरी - मस्जिद मामले के संभावित फैसले को लेकर जुन्नारदेव पुलिस की कवायद, उपद्रवियों को साधने के लिए पुलिस ने की कदमताल, श्री राम मंदिर बाबरी-मस्जिद मामले के संभावित फैसले को लेकर जुन्नारदेव पुलिस की कवायद, स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से निकला गया, इस फ्लैग मार्च में संसाधनों से लैस फोर्स के साथ एसडीओपी एस के सिंह थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को सब इंस्पेक्टर गजराज सिंह उईके एकता सोनी आरक्षक जयप्रकाश सैयाम पवन दुबे कपूर चंद सागर सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थे।
Tags
chhindwada