कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे धुम धाम से मनाया बाल दिवस | Kasturba Gandhi balika chhatravas main dhoom dham se manaya baal divas

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे धुम धाम से मनाया बाल दिवस 

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे धुम धाम से मनाया बाल दिवस

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - जीराबाद के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे मासूम बालिकाओ ने बाल दिवस पर कई तरह के व्यंजन बनाए ओर छात्रावास कि वार्ङन सुशीला वास्केल ओर राठौड़ मैडम ने मिलकर पुरा प्रांगण को सजाया । बाल दिवस के अवसर पर बताया के बालिकाओ ने कई तरह के व्यंजन बनाए ओर अलग अलग स्टाॅल  भी लगाए । इस अवसर पर बाल मैले का आयोजन किया जहा पर नगर के ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष शेहजाद मंसूरी युवा नेता अजय जायसवाल पत्रकार अमजद खान शिक्षक थानसिंह वास्केल किशोर बाघेशवर जन शिक्षक निंगवाल सर  द्वारा पंङीत जवाहरलाल नेहरू जी कि तस्वीर पर माल्यार्पण कर फुल चङाए ओर पुजा अर्चना कि ।  

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मे धुम धाम से मनाया बाल दिवस

आदि लोग उपस्थित रहे बाल मैले के व्यंजन खरीदे ओर खाए सभी अतिथियों ने बालिकाओ कि प्रशंसा भी कि । 

Post a Comment

Previous Post Next Post