गुरुद्वारा परिसर में दोपहर 1:00 बजे से चल रहा लंगर | Gurudwara parisar main dophar 1 baje se chal rha langar

गुरुद्वारा परिसर में दोपहर 1:00 बजे से चल रहा लंगर

गुरुद्वारा परिसर में दोपहर 1:00 बजे से चल रहा है लंगर

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर नंबर 1 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुरु सिंध गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी के तीन दिनी प्रकाश पर्व की शुरुआत हुई । गुरुजी की 550 वे प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में समाज जनों ने पाठ बिठाकर मत्था टेक कर अरदास की । समाज के सरदार जसवंत सिंह ,मनोज बाबा, दिलेर सिंह, गुरमीत सिंह, काका, ने बताया की अखंड पाठ शुरू हो चुका है गुरुवार को पाठ समाप्त होने के बाद लंगर का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से  चल रहा है  जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु  लंगर में महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं । समिति के सदस्यों ने बताया इस आयोजन में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी लोग इस लंगर के आयोजन में शामिल होते हैं। लंगर के आयोजन में आज प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी, मुकेश शर्मा ,कैलाश सागर ,राकेश खंडेलवाल, सत्यनारायण राठौड़, मनोज चौधरी, सुनील बिरथरे, गोपाल वर्मा ,फारुख खान ,पिंटू जायसवाल ,दिलीप रघुवंशी, इस्लाम पटेल, राकेश असोलिया, राम सिंह सिसोदिया, तेजराम राठौर, रमेश चंद्र मिश्रा, अंतर सिंह रघुवंशी, विष्णु चौधरी ,गौरव पांडे अयूब पटेल जाकिर पटेल आदि सहित  भारी तादाद में जनप्रतिनिधि राजनेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post