प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड का किया वितरण
पेटलावद (मनीष कुमट) - तहसील के झकनावदा में 14 नवंबर को ग्राम पंचायत झकनावदा में प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। जिस में उपस्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम एल सी खपेड़ द्वारा कृषको को संतुलित उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी गई । साथ ही उपस्थित विजय सिंगार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषकों को मिट्टी के नमूने लेने की विधि एवं पोषक तत्व की कमी से होने वाले रोगों व आगामी फसल गेहूं व चने में लगने वाली मुख्य बीमारियों के बारे में विस्तृत्व में जानकारी दी। साथ ही उपस्थित गोपाल मुलेवा द्वारा कृषको से चर्चा की गई व बताया कि फसलों में गेहूं की नरवाई ना जलाने की सलाह दी गई ,साथ ही साथ चने की फसल कीट के प्रकोप वह उनके नियंत्रण तथा गेहूं एस डब्ल्यू आई विधि से बोने की सलाह दी गई । साथ ही इस अवसर पर कुंभाखेड़ी सरपंच राजू डामर व कृषि मित्र गुलाब सिंह मीणा झकनावदा उपस्थित थे।
Tags
jhabua