जिले में जो भी कार्य स्वीकृत हो, जनप्रतिनिधियो के संज्ञान में अनिवार्य रूप से लाया जाएं - प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल
जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने जिला योजना समिति की ली बैठक
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मप्र षासन सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने 20 नवंबर, बुधवार को दोपहर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे जिला योजना समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होंने षासन द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।
बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद वालसिंह मैडा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांति राजेष डामोर का पुष्प गुच्छ से स्वागत कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने किया। जियोस सदस्य रूपसिंह डामोर, चंद्रवीरसिंह राठौर लाला एवं सासंद प्रतिनिधि मनोज अरोडा का स्वागत जिला पंचायत सीईओ संदीप षर्मा ने किया।
मेनटेनेंस के नाम पर नहीं काटी जाएं बिजली
इस अवसर पर विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मेंटनेंस के नाम पर अनावष्यक विद्युत कटोती नहीं की जाए। यदि अति आवष्यक हो, तो उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के बाद ही विद्युत प्रदाय बंद किया जाए एवं 24 घंटे विद्युत प्रदाय करने की व्यवस्था संपन्न कर ली जाए। विद्युत विभाग समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से जनप्रतिनिधियो को आंमत्रित करे एवं सूचना समय पर दी जाए। बैठक का कार्रवाई विवरण मुझे भी प्रेषित किया जाए।
घरों पर समय बिजली बिल दिए जाएं
इस संबध में विधायक पेटलावद वालसिंह मेड़ा एवं विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया ने ग्रामो में वोल्टेज की कमी एवं विद्युत बिल की राषि के कारण कृषको की मोटर जब्त की जा रही है। कम से कम इन्हे पर्याप्त अवसर दिया जाए एवं बिजली के बिल घर-घर समय पर दिए जाए। विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया ने बताया कि बोरी क्षेत्र में विद्युत प्रदाय की समस्या बहुत आ रही है। तत्काल कार्रवाई सुनिष्चित करे। सदस्य रूपसिंह डामोर ने पुराने विद्युत पोलो को तत्काल बदलने की कार्रवाई करे।
पेयजल समुचित तरीके से उपलब्ध करवाने हेतु पीएचई ईई को किया निर्देषित
पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए हेंडपंप खनन कार्य एक सप्ताह में ही पूर्ण करने के निर्देष दिए। ऐसी नल-जल योजनाएं जो पानी का स्त्रोत सूख जाने की वजह से बंद हो गई है, उन्हें चालू रखने के लिए आसपास के तालाब अथवा डेम से पानी लिफट कर आमजन को पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए ईई पीएचई को निर्देष दिए। सदस्य श्रीमती षांति राजेष डामोर ने बताया कि नल जल योजना बेडावा पांच खोरिया सेमलपाडा तत्काल प्रारंभ की जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने बताया कि इस समस्या का तत्काल निराकरण कर मुझे अवगत कराना सुनिष्चित करे।
शेष बचे किसानों को जल्द ही ऋ़णमाफी के प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाए
जय किसान फसल ऋणमाफी योजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने उप संचालक कृषि को निर्देषित किया कि षेष बचे सभी किसानो को ऋणमाफी प्रमाण-पत्र प्रदाय करे। विधायक वीरसिंह भूरिया एवं विधायक वालसिंह मेड़ा ने बताया कि कियोक्स वाले मनमानी कर रहे है। अनावष्यक भुगतान में विंलम्ब करते है। यहा पर सीसी कैमरे एवं जिम्मेदार के मोबाईल नंबर का फ्लेक्स कियोक्स पर लगाया जाए। जिससे कियोक्स वालां की तत्काल षिकायत दर्ज की जा सके। प्रभारी मंत्री ने निर्देष दिए कि कियोक्स जिस गांव का हो, वहीं आईडी का उपयोग होना चाहिए।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु दिए निर्देष
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी ली एवं क्षेत्र में कही से भी बीमारी की सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। जिन क्षेत्रो में मलेरिया के प्रकरण हुए उन क्षेत्रो में दवाई का छिडकाव करवाएं, छूटे हुए हितग्राहियों को मच्छरदानी का वितरण करवाने के निर्देष दिए। दस्तक अभियान के दौरान पात्र बच्चों को स्वास्थ्य सुविधांएं उपलब्ध करवाई जाये। गंभीर बिमारियो से पीडित बच्चो को उचित ईलाज के लिए विषेषज्ञ डॉक्टरो के पास रेफर किया जाये। प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देष दिए कि विधानसभावार डॉक्टरो के रिक्त पदो के बारे जानकारी विधायक को दी जाए।
पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरस्त की जाएं
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने पुलिस अधीक्षक विनीत जैन को जिले के विभिन्न पुलिस थानो पर निरीक्षक पद भरे होने के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए की सभी थानो पर पुलिस निरीक्षक की पोस्टींग कर दी जाए। पुलिस अधीक्षक ने अपराध का ग्राफ कम होने एवं बच्चो के स्कूलो में फ्लेक्स के माध्यम से अपराध रोकने के लिए आवष्यक निर्देष दिए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने निर्देष दिए की माध्यान भोजन की व्यवस्था उत्तम होना चाहिए एवं मनरेगा के अंतर्गत गौषालाओ का निर्माण संत आश्रमां के निकट या संत के मार्गदर्षन में अथवा पूर्व में चल रही गौषाला का चयन किया जाना चाहिए। शासन द्वारा समूहो को 25-25 हजार की राशि बर्तन खरीदे के लिए दी गई है। उसमें पार्दषिता रखी जाए। इस संबंध में समूहो की बैठक विधायको के साथ विकासखंड स्तर पर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। सदस्य चंद्रवीरसिंह राठौर लाला ने बताया कि जिला पंचायत में समितियो की बैठक समय पर आयोजित नही हो रही है। इस संबध में माननीय प्रभारी मंत्री ने केलेंडर बनाकर तिथि का निर्धारण तत्काल करने के निर्देष दिए। प्रधानमंत्री सडक के संबध में सदस्य रूपसिंह डामोर ने बताया कि ग्राम आम्बा, धांधलपुरा मार्ग पर सडक नहीं है। तत्काल बनाये जाने के निर्देष ्रप्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए। प्रभारी मंत्री द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनो का त्वरित एवं सकारात्मक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
समसयाओं संबंधी आवेदन प्राप्त किए
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने जिले के भ्रमण के दौरान अपनी समस्या संबंधी आवेदन लेकर उनसे मिलने पहुंचे। ग्रामीणो से स्थानीय सर्किट हाउस एवं कलेक्टर कार्यालय परिसर में आवेदन प्राप्त किए एवं समस्या का समाधान करवाने के लिए आष्वस्त किया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभयसिंह खराडी, परियोजना अधिकारी षहरी विकास श्री डोडियार एवं सीएमओ रानापुर को निर्देश दिए की आमजन द्वारा जो पट्टो के लिये आवेदन दिए गए है, उनका तत्काल एवं सकारात्मक रूप से निराकरण किया जाना सुनिष्चित करे। प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में विलंब से आए अधिकारियो को प्रवेष नही दिया एवं निर्देष दिए की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए। समापन पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने आभार माना।