सायबर अपराध रोकने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई | Cyber apradh rokne ko lekar karyashala ayojit

सायबर अपराध रोकने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई 

सायबर अपराध रोकने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई

उज्जैन (दीपक शर्मा) - लगातार हो रहे सायबर अपराधों से सजग और सुरक्षित रहने के लिए प्रेस क्लब में कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला को स्टेट सायबर सेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह ने संबोधित किया । कार्यशाला में साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए । इसी के साथ मोबाईल पर आने वाले फर्जी काल और मैसेज से सचेत रहने को भी बताया गया । वाट्सअप , फेसबुक सहित अन्य सोश्यल मीडिया को मोबाईल में लॉक कैसे किया जाए यह भी बताया । इस अवसर पर पत्रकारों ने नेट बैंकिंग सहित कई प्रश्नों को लेकर जिज्ञासा प्रकट की । सायबर विभाग ने एक - एक पत्रकार की जिज्ञासा शांत की । सायबर विभाग की और से निरीक्षक नरेंद्र गोमे , उप निरीक्षक हिमांशु चौहान , उप निरीक्षक गोपाल अजनार , प्रधान आरक्षक हरेंद्रपाल सिंह राठौर ने भी कार्यशाला को संबोधित किया । कार्यशाला में पत्रकारों के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा , अर्जुनसिंह चंदेल , खालिक मंसूरी , सतीश गौड़ , बलदेवराज , शिवेंद्र तिवारी , ब्रजेश परमार , कमलसिंह राही , कमलेश जाटवा भूपेंद्र भूतड़ा , इंद्रेश सूर्यवंशी , मंगेश भुजाड़े , हितेंद्रसिंह सेंगर , डॉ. गणपतसिंह चौहान , डॉ . संजय नागर , प्रणव नागर , धर्मेंद्र सिरोलिया , जितेंद्र ठाकुर , शादाब अंसारी , विकास शर्मा , नीलेश खोयरे , हेमन्त भोपाले , रामचंद्र गिरी , विक्रम जाट , अजय तिवारी , रोहित रायकवार , धर्मेंद्र पंड्या , नासिर बेलिम भगवानसिंह आंजना , राजेन्द्रसिंह भदौरिया , ललित खटावकर , अमरशंकर जोशी , विजय ठाकुर , आनन्द पांचाल , सुमेरसिंह सौलंकी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे व आभार कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय ने व्यक्त किया । यह जानकारी सचिव उदयसिंह चंदेल ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post