मानदेय भुगतान के लिए अतिथि शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, चार माह से नहीं मिला शिक्षकों को मानदेय | Mandey bhugtan ke liye atithi shikshako ne diya gyapan

मानदेय भुगतान के लिए अतिथि शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, चार माह से नहीं मिला शिक्षकों को मानदेय

मानदेय भुगतान के लिए अतिथि शिक्षकों ने दिया ज्ञापन, चार माह से नहीं मिला शिक्षकों को मानदेय

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के हजारों अतिथि शिक्षकों का मानदेय पिछले चार महीने से नहीं मिला है। जिसके कारण अतिथि शिक्षकों को भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। मंगलवार को जिले के अतिथि शिक्षक एकजुट होकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित कर जुलाई माह से अब तक मानदेय नहीं मिलने को लेकर कलेक्टर के नाम सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों को जुलाई माह से लेकर अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि वित्तीय विभाग के आदेश हो चुके है। आदेश के अनुसार मानदेय का भुगतान हो जाना चाहिए किंतु अब तक मानदेय का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को पेरशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा हैं। जबकि अतिथि शिक्षक कई वर्षों से अल्प मानदेय में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। जिससे परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। अतिथि शिक्षक विद्यार्थियों का भविष्य सुधारते हैं, लेकिन उनकी भविष्य की परवाह कोई नहीं करता है। उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षकों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो चला है। शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों को प्रतिदिन  न्यूनतम तीन कालखंड अनिवार्य।  जबकि अतिथि शिक्षकों से पूरे दिन कार्य करवाया जाता है। शालाओं में अध्ययन कार्य के अलावा अतिरिक्त गतिविधियों में भी शिक्षकों को लगा दिया जाता है। जिससे उनका शोषण होता है।  आवेदन में समस्याएं दूर करने की मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post