जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया संविधान दिवस
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश और जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री अषोककुमार तिवारी के मार्गदर्षन में 26 नवंबर को जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में संविधान दिवस मनाया गया एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।
इस अवसर विषेश न्यायाधीष एमके शर्मा, अपर जिला न्यायाधीष तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किसना अतुलकर, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष आरके देवलिया एवं सुनील मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजकुमार चैहान, दीपककुमार अग्रवाल एवं राजेन्द्र बर्मन, ट्रेनी जज अंषुल जैन एवं सुश्री अंजलीसिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, उप-संचालक अभियोजन केएस मुवेल, जिला अभियोजन अधिकारी एसएस खिची, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेन्द्रपाल अलावा, महेन्द्रसिंह मुजाल्दे, राजेष शुक्ला, सुश्री शीला बघेल एवं किरण चैहान, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीषचन्द्र नीमा, अखिलेश संघवी एवं अन्य अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
jhabua