चतुर्थ टेनिस बाल क्रिकेट का होगा आयोजन
बामणिया (प्रितेश जैन) - नगर में स्पीड इलेवन क्रिकेट क्लब बामनिया के तत्वाधान में बामनिया नगर में चतुर्थ टेनिस बाल क्रिकेट का होगा आयोजन दिनांक 01-12-2019 रविवार को होगा शुभारंभ जिसका प्रथम पुरस्कार 31111 क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामर के द्वारा दिया जाएगा। दितीय पुरस्कार 15555 श्रीमती रामकन्या संजय मकोड ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा दिया जाएगा बामनिया टूर्नामेंट में क्षेत्र की अनेक टीमों द्वारा भाग लिया जावेगा।
Tags
jhabua