मंदिर मे ग्रिल लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े | Mandir main grill lagane ko lekar 2 paksh apas main bhide

मंदिर मे ग्रिल लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े

मंदिर मे ग्रिल लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर के मिलौनी गंज में स्तिथि के मंदिर मे ग्रिल लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्षो में आम सहमति बनाने के बाद मामले को शांत कराया गया।-मिलौनी गंज के मछली मार्केट में दो पक्षो के बीच उपजे विवाद के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मोके पर सी एस पी देवेश पाठक दीपक मिश्रा सहित थाना प्रभरी अनिल गुप्ता संदीप अयाची संजय सिंह सहित अन्य  अधिकारी भी मौके पर पहुच गए और बिगड़ती स्तिथि को काबू में किया। एक पक्ष का कहना है कि इस इलाके में 2 सौ साल पुराना पीपल का पेड़ है जिसमे लोगो द्वारा वर्षो पहले एक छोटे से मंदिर का निर्माण कराया गया था ।धार्मिक आस्था के चलते एक समुदाय के लोग पीपल की परिक्रमा करते  है लेकिन क्षेत्र के आवारा जानवर यंहा पर आकर गंदगी करते है जिसके कारण एक पक्ष के लोगो की धार्मिक भावना को ठेस पहुच रही थी। रविवार की शाम को जब वो ग्रिल लगाने का कार्य कर रहे थे तो दूसरे समुदाय के लोगो ने आपत्ति लगा दी जिसके चलते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। जिला प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति के बाद मामले को सुलझा लिया। दूसरे पक्ष ने भी अपनी सहमति देते हुए पहले पक्ष को ग्रिल लगाने कि अनुमति दे दी।

मंदिर मे ग्रिल लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े

Post a Comment

Previous Post Next Post