गौतम द्वारा टोल टैक्स के विरोध मैं किया गया प्रदर्शन रंग लाया | Goutam dwara toll tax ke virodh main kiya gya pradarshan rang laya

गौतम द्वारा टोल टैक्स के विरोध मैं किया गया प्रदर्शन रंग लाया

टोल कंपनी द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य शुरू

गौतम द्वारा टोल टैक्स के विरोध मैं किया गया प्रदर्शन रंग लाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - घाटाबिल्लोद टोल रोड कई माह से खराब चल रहा था, जिसमें कई गड्ढे हो गए थे ,आए दिन  दुर्घटनाएं घटती रहती थी। लेकिन टोल सड़क वालों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गड्ढे बड़े होते गए ,लेकिन टोल लेना जारी था। इसके लिए कई युवा नेताओं ने मंत्री एवं अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा पर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, धार के पूर्व विधायक एवं धार जिला अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम ने जनता के लिए  सराहनीय कदम उठाते हुए इंडोरामा टोल टैक्स को  निशुल्क कराया। मामला पीथमपुर से लेकर घाटाबिल्लोद तक रोड की स्थिति को देखकर जनता के हित में लिया गया फैसला। जब तक रोड सुचारू रूप से ठीक नहीं होगा तब टोल बंद रहेगा । श्री गौतम के सराहनीय कार्य के लिए मध्य प्रदेश प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी शहर अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, संजय रघुवंशी, डॉ हेमत हिरोले,अर्पित नागर, डॉक्टर एस आर गोयल, दिलीप  थोरात, महेश गोयल , लाखन चौहान,अयूब पटेल ,रमेश चंद्र मिश्रा, सुरेश चौकसे, सुनील बिरथरे, गोपाल वर्मा, पप्पू असोलिया, लालू शर्मा , कृष्णा महेश्वरी,आदि ने प्रशंसा करते हुए श्री गौतम को बधाई दी।

गौतम द्वारा टोल टैक्स के विरोध मैं किया गया प्रदर्शन रंग लाया

श्रीमती द्विवेदी ने बतलाया टोल कर्मी  आए दिन स्थानीय लोगों से विवाद भी करते रहते हैं। श्री गौतम जी का यह सराहनीय एवं जनता के हित में लिया अच्छा निर्णय है।

गौतम द्वारा टोल टैक्स के विरोध मैं किया गया प्रदर्शन रंग लाया

आज सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया, इसके बाद ही टोल टैक्स चालू किया गया, कल शाम से देर रात तक अधिकारियों और गौतम के बीच चर्चा के बाद ही सड़क मरम्मत का आश्वासन के बाद ही टोल टैक्स शुरू हो सका, आज तक 24 ने भी इस मामले को कई बार प्रकाशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post