शहर में कुत्तो का आतंक, रेलवे कर्मचारी को किया घायल | Shahar main kutto ka atank

शहर में कुत्तो का आतंक, रेलवे कर्मचारी को किया घायल

रात में रेलवे कर्मचारी नही कर पा रहे ड्यूटी

शहर में कुत्तो का आतंक, रेलवे कर्मचारी को किया घायल

आमला (रोहित दुबे) - शहर में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है ।शहर के मुख्य चोक चौराहो सहित बस स्टैंड ,मेन मार्केट ,रेलवे कॉलोनी ,बोडखी व अन्य स्थानों पर कुत्तो का झुंड हर जगह दिखाई देता है ।वही पिछले कुछ दिनों से रेलवे कॉलोनी सहित रेलवे स्टेशन के आसपास आवारा कुत्तो का झुंड घूम रहा है बीती रात एक रेलवे कर्मचारी भोला नागले उम्र 50 वर्ष पर कुत्तो का झुंड लपक गया जिससे भोला नागले बुरी तरह घायल हो गए ।घायल कर्मचारियों का उपचार सुबह अस्पताल में करवाया गया।इसी तरह रेलवे कॉलोनी के वार्ड नम्बर 11 ,12 में कुत्तो द्वारा अन्य लोगो को काटे जाने की खबर है ।दूसरी ओर कुत्तो के भय से रेलवे कर्मी रात में ड्यूटी नही कर पा रहे ।शहर के अनुभव गोहे ने बताया नगरपालिका की लापरवाही से शहर में लोगो आवारा मवेशी ,कुत्तो से परेशान है आए दिन दुर्घटनाए हो रही ।लेकिन नपा जनप्रतिनिधी व अधिकारियों की कुम्भकर्णीय नींद खत्म नही हो रही ।अनुभव गोहे का कहना है कि शहर की मुख्य सड़कों चोक चौराहो पर आवारा मवेशी कुत्तो का झुंड घूमता है सड़को पर मवेशी बैठे रहते जिससे कई बार दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हुए ।लेकिन नपा द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है जिसका खामियाजा शहर की जनता को उठाना पड़ता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post