थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया जन संवाद | Thana prabhari ke netratav main kiya gaya jan sanvad

थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया जन संवाद

थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया जन संवाद

मनावर (पवन प्रजापत) - थाना प्रभारी के नेतृत्व में नगर के नाला प्रांगण में जनसंवाद किया गया।जिसने आगामी दिनों में आने वाले अयोध्या मामले के फैसले को लेकर जनता ने अनुशासन का पालन किया जाने बाबद चर्चा की गई। थाना प्रभारी युवराज सिंह चौहान ने जनसंवाद में कहा यह देश हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल वाला देश है। यहां पर हर त्यौहार मिलकर मनाए जाने की रस्म सालों से अदा की जा रही है। और उम्मीद करता हूं की अयोध्या मामले का जो न्यायालय द्वारा फैसला किया जाएगा। सभी नगरवासी उसे स्वीकार करते हुए सद्भावना की मिसाल देंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक 144 धारा लागू की गई है। जिसका सभी नगर और देशवासियों को पालन करना है। किसी भी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य एप्स द्वारा किसी प्रकार का भी वादी मैसेज बयान या वीडियो शेयर ना करें अन्यथा ऐसे हालत में ग्रुप एडमिन तथा विवादित संदेश फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस गिरफ्तारी में किया जाएगा।

थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया जन संवाद

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि अयोध्या मामले के फैसले को सभी देशवासियों ने स्वीकार करना चाहिए दोनों पक्षों को देखते हुए माननीय न्यायालय द्वारा सही फैसला किया जाएगा। उसे विवाद के रूप में गलत अफवाह या संदेश देने वाले पर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। और उसका जिम्मेदार वह खुद रहेगा। इसी जनसंवाद में हिंदू मुस्लिम समाज के 150 व्यक्ति से अधिक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी युवराज सिंह चौहान, आरक्षक राघवेंद्र परमार समाज के जिम्मेदारों ने से जय प्रकाश सेन, जितेंद्र आदिवाल, रूपेश जौहरी, अनवर पठान,  करामत मुल्तानी, इबू पठान, बाल खान काजी डॉ.जमील सिद्दीकी, सलीमा शेरानी, सादिक शेरानी, पन्नालाल पाटीदार, अज्जू पाटीदार आदि नगर के गणमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post