दूषित केमिकल युक्त पानी से परेशान ग्रामवासी
उज्जैन (दीपक शर्मा) - इंदौर रोड पर राधो पिपलिया जमालपुरा और आसपास के कई गांव के हजारों किसान परेशान खान नदी का पानी दूषित केमिकल डाला हुआ किसानों को तो करी रहा है बीमार साथ ही इस पानी को पीने के बाद किसानों के पशुओं की भी होती है मौत साथ ही बदबू फैलाकर किसान और रहवासियों के लिए भी बन रहा है जान का दुश्मन यह केमिकल वाला गंदा पानी साथ ही किसानों ने खेतों में सिंचाई के दौरान लिया उपयोग में तो फसल भी हो रही है खराब और बदबू और दूषित पानी से फसल भी हो रही है खराब पर लापरवाह जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर नहीं है कोई ध्यान और केमिकल मिलाने वाले छोड़ने वाले लोगों पर नहीं की जा रही प्रभावी कार्रवाई और परिणाम अब यह है कि इस दूषित पानी और खराब पानी से किसान मवेशी और आमजन परेशान साथ ही यह पानी मिल रहा है शिप्रा नदी में जो शिप्रा नदी को भी कर रहा है दूषित और बाहर से आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं को नहीं है पता और वह करते हैं इस दान और पुण्य की बजाए ले जाते हैं अपने घरों पर बीमारियां ले जाते हैं
Tags
dhar-nimad