अखबार छोटे या बड़े नही होते अखबार में छपी खबरें महत्वपूर्ण होना चाहिए
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर प्रेस क्लब का मिलन समारोह मंगलवार को होटल धाकड़ एम्पायर के सभागार में संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन थे । विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार एवं समाजसेवी गोपाल वर्मा एवं पत्रकार राजेन्द्र ठाकुर थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार राकेश खंडेलवाल ने की ।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं पूजन के साथ की गई । पीथमपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री राकेश खंडेलवाल देते हुवे उपस्थित सभी पत्रकारों के समक्ष घोषणा की कि उनकी व्यस्तता के कारण उन्होंने अध्यक्ष पद त्यागने की बात करते हुवे प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष के रूप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेन्द्र जैन का नाम का प्रस्ताव रखा श्री खंडेलवाल की इस घोषणा का सभी उपस्थित पत्रकारों ने स्वागत करते हुवे ध्वनिमत से सहमति दे दी । हालांकि श्री जैन ने अध्यक्ष पद का दायित्व श्री राजेन्द्र ठाकुर और गोपाल वर्मा में से किसी को देने की बात कही लेकिन इन दोनों ने भी श्री जैन के नाम पर न केवल सहमति दी बल्कि श्री जैन को पुष्प माला पहनाकर उन्हें ही सर्वानुमति से अध्यक्ष पद सम्हालने की जिम्मेदारी दी ।
इस पर समारोह में मौजूद पत्रकारों ने श्री खंडेलवाल एवं श्री गोपाल वर्मा को प्रेस क्लब के सरंक्षक का दायित्व सौपा ।नवागत प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि पत्रकारों की एकजुटता बहुत जरूरी हैं पत्रकार को हमेशा निर्भीकता व निडरता के साथ काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अखबार की प्रसिद्धि कलर या उसकी साईज से नहीं होती है बल्कि अखबार में छपी खबर की प्रमाणिकता से होती हैं । हर पत्रकार को खबर की प्रमाणिकता का ख्याल रखना चाहिए ।श्री जैन ने कहा कि अगर वास्तव में हम पत्रकारिता एवं उसके उत्थान व भविष्य की बात करते है तो हमें ऐसे लोगों को दूर रखना चाहिए जो अपने झुठ पर पर्दा डालने के लिए पत्रकारिता का उपयोग करते हो। श्री जैन ने प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए क्लब की ओर से नए वर्ष 2020 के लिए एक महती घोषणा कि की क्लब के किसी भी साथी पत्रकार को किसी भी इमरजेंसी में 25000/- की नगद राशि क्लब की ओर से दी जाएगी । उन्होंने प्रेस क्लब भवन , पत्रकार कालोनी एवं पत्रकारों के कल्याण के लिये शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलाने का भी विश्वास दिलाया ।
निवर्तमान अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री राकेश खंडेलवाल ने कहा कि क्रांति सिर्फ अच्छे विचार वाली कलम से आती है । गोली चालान, युध्द यह तो बस एक घटना होती है । ऐसी घटनाओं को लोग थोड़े समय बाद भूल जाते है लेकिन कलम से निकले शब्द इतिहास बना देते है । स्पर्श साखूनिया एवं कमलेश यादव ने कहा कि सच्चाई को आईना दिखाना लोकतंत्र के चौथे स्तंम्ब का काम है। मीडिया के खतरे में होने से लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है। इस अवसर पर पत्रकार गोपाल वर्मा, महेश पांचाल , राजेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया । समारोह में पीथमपुर , सागौर , इंडोरामा के सभी पत्रकार इस अवसर पर मौजूद थे । पत्रकार राजेंद्र घोषी ,सुनिल पंडित ,संजय खंडेलवाल ,प्रदीप द्विवेदी , नितिन राजपुत ,धर्मेंद्र नागर ,अंकुश खंडेलवाल ,मनीष जोशी ,कमल ठाकुर , अय्यूब खान ,लोकेश राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित थे। संचालन कमलेश यादव ने एवं आभार युवा पत्रकार अभिषेक खंडेलवाल ने व्यक्त किया । इस अवसर पर अभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए । अंत में स्नेहभोज का आयोजन किया गया।
Tags
dhar-nimad