दुर्घटना ना हो इसके लिए नागरिक करेंगे हनुमान चालीसा
धामनोद/गणेश घाट (मुकेश सोडानी) - गणपति घाट में हुई दुर्घटनाओं में मृत आत्माओं की शांति हेतु एवं भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसकी प्रार्थना स्वरूप शनिवार 30 नवंबर को रात्रि 9:00 बजे गणेश मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा के 5 पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे धामनोद आसपास के ग्रामीण भी शामिल होंगे राजेश पारीक ने अनुरोध किया है कि अतुलितबलधामं हनुमान चालीसा के इस आयोजन मे अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल हो आयोजन दिनांक 30 नवंबर शनिवार समय रात्रि 9:00 बजे होगा गौरतलब है कि गणेश घाट पर सर्वाधिक हादसे हुए हैं तथा सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए तथा कई दुर्घटनाग्रस्त हुए और नागरिक मिलकर धर्म के माध्यम से वहां पर हनुमान चालीसा का आयोजन कर रहे हैं जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Tags
dhar-nimad