उमंग जीवन कौशल से ग्रामीण बच्चों को देंगे नई दिशा व तरंग | Umang jivan koshal se gramin bachcho ko denge nai disha

उमंग जीवन कौशल से ग्रामीण बच्चों को देंगे नई दिशा व तरंग

मेघनगर पांच दिवसीय उमंग प्रशिक्षण का समापन

उमंग जीवन कौशल से ग्रामीण बच्चों को देंगे नई दिशा व तरंग

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - कस्बे में मंगलवार को शिक्षा केंद्र  सभागृह में उमंग जीवन कौशल प्रशिक्षण के पांच दिवस प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण समापन के दौरान सभा आयोजन भी रखा गया।जिसमें थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया ने शिरकत की आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। खंड शिक्षा से  श्रीमती नूरा बाबरिया, श्रीमती सुशीला दिया एवं श्रीमती पासकेली भूरिया ने मां वीणा वादिनी का स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात बीआरसी अधिकारी मंगल सिंह नायक ने स्वागत भाषण प्रस्तूत किया। विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त शिक्षक स्कूल में समय पर पहुंचने की बात कही।विधायक भूरिया ने कार्यक्रम में शिक्षकों को बताया कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा की तैयारी करें। बच्चों को प्रतिदिन ग्रह कार्य देना। साथ ही उस कार्य को जांचना सुनिश्चित करें। छात्रों की प्रगति से पालकों को अवगत कराए। प्रतिभा पर्व की तैयारी करें। कार्यक्रम में प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षण से जो भी आप लोग सीख कर जाए। उसकों स्कूलों में अवश्य ही बच्चों तक पहुंचाए। बच्चों की परेशानियों को दूर कर पढ़ाई को गतिविधियों के माध्यम से रुचिकर बनाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीर सिंह भूरिया बी.आर सी.अधिकारी मंगल सिंह नायक, भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र बरमंडलिया, जन शिक्षक कयूम खान, भैरू लाल सोलंकी, किशोर बैरागी, बीएससी मितान चरपोटा,गणपत गारी रोशन बारिया सरपंच आदि मंचासीन रहे। मंच संचालन सु मधुर आवाज में नवल सिह नायक ने किया आभार दिनेश चौहान ने माना।

उमंग जीवन कौशल से ग्रामीण बच्चों को देंगे नई दिशा व तरंग

Post a Comment

0 Comments