डॉ विक्रांत भूरिया ने जाना मरीजों का हालचाल | Dr vikrant bhuriya ne jana marijo ka haal chal

डॉ विक्रांत भूरिया ने जाना मरीजों का हालचाल

डॉ विक्रांत भूरिया ने जाना मरीजों का हालचाल

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - युवा कांग्रेस नेता डॉ विक्रांत भूरिया गुरुवार को शाम को फ़ूड पाइजन से पीड़ित ग्राम हड़मतिया के बच्चों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे डॉक्टर भूरिया में एक-एक करके सभी सभी पीड़ित बच्चों को देखा तथा वहां उपस्थित डॉक्टर से सलाह मशवरा किया श्री भूरिया ने बताया  की सभी बच्चे खतरे से बाहर है तथा उनका यहां पर अच्छा इलाज किया जा रहा है तथा वे शीघ्र ही लाभ लेकर अपना घर पहुंचेंगे श्री भूरिया ने जिला प्रशासन से से निवेदन किया है  कि क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कि भविष्य में   इस प्रकार की घटना ना घटे तथा बच्चों को शुद्ध व पौष्टिक आहार प्राप्त हो समय-समय पर इसकी मानिटरिंग भी की जावे तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जावे।

डॉ विक्रांत भूरिया ने जाना मरीजों का हालचाल

Post a Comment

Previous Post Next Post