10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया | 10 hazar rupye ka puraskar diya gaya

10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया

10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया

थांदला (कदर शेख) - शासकीय पशु चिकित्सालय में शासन की योजना के अनुसार अच्छी नस्ल की गाय अच्छी नस्ल की भैंस जो अधिक दूध देती हो स्वस्थ हो उसकी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसने थांदला विकास खंड के किसानों  पशु पालकों ने हिस्सा लिया जिसमें गाय पालकों में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जोगणिया वाघ जी डामोर खानन  प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया  वहीं  दूसरा स्थान दिनेश मछली माता को मिला जिन्हें ₹7500 का पुरस्कार दिया गया तीसरा स्थान प्रेम सिंह मान सिंह थांदला का रहा जिन्हें 5000 का पुरस्कार दिया गया  वही भैंस पालकों की भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मांगीलाल रामचंद्र गवली  द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मोतीलाल रामचंद्र पटेल एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पवन  मोतीलाल पटेल रहे इन्हें भी इसी प्रकार प्रथम स्थान वाले को 10000 दूसरे स्थान वाले को 7:30 हजार एवं तीसरे स्थान वाले को 5,000 का इनाम दिया गया।

10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया

इस अवसर पर थे उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर जनपद सीओ साहब पूर्व जनपद अध्यक्ष चैन सिंह डामोर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश डामोर पूर्व पार्षद  अक्षय भट् प्रदेश असंगठित सचिव जितेंद्र धामन जिला असंगठित  अध्यक्ष कादर शेख जिला कांग्रेश उपाध्यक् नगीन शाह जी  सरपंच हवा भाई सरपंच जय सिंह वसुनिया एवं बड़ी संख्या पंच तरणी पटेल एवं थांदला विकासखंड के सारे पशु डॉक्टर मौजूद थे।

10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post