अज्ञात वाहन की टक्कर से वाहन चालक घायल
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के तामिया विकास खंड के चावलपानी के पास सड़क पर गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार युवक मनोज पिता रंगलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ङोलनी जिला नरसिंहपुर को बाये पेर ,घुटने ,होट सिर व दाहने पेर पर चोट के निशान है घायल को आरक्षण प्रीतम सिंह डायल 100 पायलेट संजय चौबे ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा बाइक सबार का उपचार जारी है साथ ही अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ पुलिस जाँच कर रहीं है।
Tags
chhindwada