धरतीआबा जननायक सूर्यक्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगी | Dhartiaba jannayak surykrantiveer bhagvan birsa munda ki jayanti

धरतीआबा जननायक सूर्यक्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगी

धरतीआबा जननायक सूर्यक्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - 'हमारे देशोंम - हमारा राज' का संदेश देनें  वाले आदिवासी की संस्कृति के साथ जल-जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए अंग्रेजो-साहूकारों ओर जमीदारों के विरूद्ध शोषित -पीड़ित ओर वंचित वर्गों की आवाज बनने वाले , सर्व आदिवासी ही नहीं देश के  समस्त जातियों की लड़ाई लड़ने वाले भगवान बिरसा मुंडा के योगदान की गाथाओं पर प्रकाश डालने ,उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देनें के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पूरे भारत देश मे बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी । उसी तारतम्य में रविवार" 3 नवम्बर 2019 को अम्बेडकर पार्क जिला झाबुआ "  में भी समाज के सामाजिक चिंतकों द्वारा तहसील/ब्लाक ओर जिला स्तर पर इस जयंती को 15 नवम्बर 2019 को मनाए जानें की रूप रेखा बनाई  गई आप सभी समाज के बुद्धिमान साथियों ने निवेदन है कि धरतीआबा ,क्रान्ति सूरवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती में अवश्य शामिल होनें का कष्ट करें । निवेदन आदिवासी समाज जिला झाबुआ मध्यप्रदेश ने किया  है।

Post a Comment

Previous Post Next Post