जायसवाल समाज ने बडी धुमधाम से मनाई अपने आराध्य देव सहस्राबाहु अर्जुन की जयंती
उज्जैन (दीपक शर्मा) - सर्व वर्गीय कलचुरी समाज के सभी वर्ग जिनमें जायसवाल समाज, राय समाज,
चौकसे समाज, शिवहरे समाज, पोरवाल समाज आज अपने
आराध्य देव राज राजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयन्ती धूम धाम से मनाई
उक्त अवसर पर जायसवाल समाज धर्मशाला क्षीर सागर पर भगवान को छप्पन भोग लगाकर
पूजन किया गये एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया भी किया गया साथ ही समाज की
प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया, व समाज की वार्षिक गतिविधियों का विषलेक्षण
उपरांत भगवान का चल समारोह प्रारंभ हुआ जो क्षीर सागर से आगर रोड़, देवास गेट,
मालीपुरा, दौलत गंज, फव्वारा चौक होते हुए नई सडक पर संतोष कुटी पर चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया व जगह-जगह चल समारोह का स्वागत किया गया जिसमे बाद चल समारोह पुनःक्षीर सागर धर्मशाला पर पहुच कर चल समारोह का समापन हुआ तत् पश्चात
समाजजनों का अन्नकुट कार्यक्रम सहभोज के रूप में किया गया जिसमे बडी संख्या मे समाज जन उपस्थिति थे
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पिपरिया के पूर्व विधायक व उपरांत
होशंगाबाद के भाजपां जिलाध्यक्ष श्री हरिप्रसाद जायसवाल होगें, विशेष अतिथि
श्री बालेश्वर दयाल जायसवाल राष्ट्रीय संरक्षक नागदा, श्री सत्यनारायण जायसवाल
चेयरमेन अल्पाईन कॉलेज एवं श्री विजय जायसवाल मेघदूत रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जायसवाल समाज के अध्यक्ष श्री रमाशंकर जायसवाल ने कि एवं आभार सचिव महेश जायसवाल ने माना
यह जानकारी शुभम जायसवाल मिडिया प्रभारी जायसवाल समाज उज्जैन द्वारा दी गई

