नारी जागरण पर्यावरण जागरण के उद्देश्य को लेकर 45 घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - नगर में नशा उन्मूलन, कुरीति उन्मूलन, नारी जागरण , पर्यावरण जागरण के उद्देश्य को लेकर 45 घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न कराए गए इन यज्ञों में भागीदारी करने वाले साधकों द्वारा नियमित गायत्री मंत्र जाप साप्ताहिक साधना मांस मदिरा का त्याग के संकल्प दिलाया गए इस अवसर पर प्रज्ञा पीठ द्वारा थांदला रोड के 45 घरों में देव स्थापना भी की गई इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में नानालाल अमिलियार, मांगीलाल बसोड़, जोखला परमार, खीमा भाई, गोपाल खापेड़, अंतर सिंह रावत, सोहन लाल परमार की सक्रिय भूमिका रही इस कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु थांदला, पेटलावद, अनास (गुजरात) झाबुआ, सारंगी रायपुरिया, परवलिया के एसएल पाटीदार, महेंद्र, रामेश्वर पाटीदार, हेमंत शुक्ला, शांतिलाल, कैलाश कहार, विनोद जयसवाल, कमल वर्मा, प्रेमलता शुक्ला ,किरण निगम, यज्ञ आचार्य का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
Tags
jhabua