देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई
डुंगरिया (योगिता बिहारे) - प्राथमिक कन्या शाला में नन्हे मुन्ने बच्चे कन्याओं में कार्यक्रम रख सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा किए गए कन्या शाला की प्राचार्य युक्ति शर्मा द्वारा बच्चों को पढ़ाई हेतु अपनी ओर से एलसीडी दी गई शिक्षक अगर बच्चों के प्रति जागरूक हो तो उस साला और ग्राम और माता पिता का नाम बच्चे रोशन करते हैं प्राथमिक कन्या शाला की प्रचार युक्ति शर्मा द्वारा बच्चों की शिक्षा के प्रति अपना पूर्ण जीवन बच्चों के भविष्य बनाने मैं अपना पूर्ण योगदान देती हैं ऐसे शिक्षक प्रशंसक पात्र हैं, डिसीप्लेन के मामले में क्षेत्र में युक्ति शर्मा प्रचार अपनी एक अलग पहचान बनाई रखती है, ऐसे शिक्षकों से और भी शिक्षकों को प्रेरणा लेकर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे, जिससे बच्चे आगे बढ़े और स्कूल ग्राम माता पिता शिक्षक का नाम रोशन हो सके, आज बाल कलाकारों पनारा प्राथमिक स्कूल में चाचा नेहरू को याद किया गया।
Tags
chhindwada