चाचा नेहरु को याद कर मनाया बाल दिवस
छिन्दवाड़ा/उमरेठ (दुर्गादास साहू) - जिला के उमरेठ तहसील मे बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर चाचा नेहरू की याद में मनाया गया जिसमें आज श्री कृष्ण प्ले एकेडमी मोरडोंगरी खुद स्कुल में बच्चों के उत्सव, वर्धन में स्टाल लगाया स्कुल में लगाया गया ,मीना बाजार भी बच्चों ने लगाया जिसमे, शिक्षक शिक्षिकाओं, बच्चों के माता पिता,सभी सम्मिलित हुये, इस कार्यक्रम मे,स्कूल बच्चों का एक बड़ा हिस्सा देखने को मिला।
Tags
chhindwada