छिंदवाड़ा का प्रसिद्ध छोटा महादेव मेले का शनिवार को होगा समापन
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले का प्रसिद्ध छोटा महादेव मेला का कल समापन हो जाएगा। छिंदवाड़ा के पास नेर जमुनिया से 3 किलोमीटर दूरी पर छोटा महादेव मेला लगता है पांच दिवसीय मेला जो मंगलवार से शुरू हुए इस मेले का समापन शनिवार को हो जाएगा। इस मेले में दूरदराज से लोग यहां भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं वहीं माचागोरा बांध का पानी भी छोटा महादेव से लगा हुआ है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वही दर्शनार्थियों को नाव में बैठाकर लोगों को आनंदित किया जा रहा है।
Tags
chhindwada