कॉमेडी शो के कपिल शर्मा ने किये भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन
उज्जैन (दीपक शर्मा) टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के जरिये देश और दुनिया को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकाल मंदिर पर राजाधिराज महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। गर्भगृह में प्रतिबंध होने के कारण उन्होंने दूर से ही दर्शन किए। हालांकि इस दौरान उन्हें काफी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें परेशानी भी हुई। दरअसल कपिल शर्मा के उज्जैन पहुंचने की खबर मिलते बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले महाकाल मंदिर पहुंच गए । ऐसे में जैसे ही वे महाकाल मंदिर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ हो लिए जिसकी वजह से उन्हें काफी धक्का-मुक्की सामना करना पड़ा। इससे पहले वे दो बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल शर्मा आज इंदौर में होने वाले एक कार्यक्रम शिरकत करने के लिए इंदौर पहुंचे थे । भगवान महाकालेश्वर मैं आस्था होने के कारण वे महाकाल मंदिर आए और दर्शन किए । वे शाम को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।