ईद मिलादउन्नबी सादगी पुर्वक मनाई गई शांति व्यवस्था सौहार्द एवं एकता कायम रही
वहीं जश्ने जुलूस को इस वर्ष स्थगित कर दिया गया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ईद मिलादून्नबी के मौक़े पर धन्नड खुर्द पिथमपुर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी सादगी एवं हर्षोल्लास से मनाया गया इस वर्ष जश्ने जुलूस को स्थगित कर दिया गया वहीं सभी समाजजन एक ही जगह नूरी जामा मस्जिद चौक पर एकत्रित होकर वरिष्ठजनों का नूरी जामा मस्जिद एवं नूरानी मस्जिद के पैश इमाम एवं सदर को एवं वरिष्ठजनों का इस्तकबाल किया गया वही अलग अलग नेतृत्व में जश्न ए मिलाद की खुशी में तबर्रुक भी तक्सीम किया गया फिर हजरत गेबशाह वली बाबा की मजार पर चादर पेश कर देश में अमन चैन, एकता आपस मे भाईचारे के लिए दुआ की गई बड़ी तादाद में समाज जन एकत्रित हुए प्रमुख रूप से हाजी न्याज पटेल दिलावर पटेल मंसुर पटेल पुर्व पार्षद, जाकिर पटेल पुर्व पार्षद रफिक सेठ,सोराप पटेल,पप्पु पटेल, फिरोज पटेल,नासीर पटेल, अनवर पटेल करामत पटेल अय्युब पटेल इस्लाम पटेल अमजद पटेल मौजूद थे अंत मे हुजुर के नाम से लंगर चलाया गया।
Tags
dhar-nimad