बाबा महाकाल निकले हरि को सृष्टि का भार सोपने
उज्जैन (दीपक शर्मा) - कड़ी पुलिस सुरक्षा के बिच बाबा महाकाल रात 11 बजे मंदिर प्रांगण से रजत पालकी मे सवार होकर गोपाल मंदिर के लिये निकले पुलिस ने एक घंटे पहले ही रास्तो को खाली करा लिया किसी को भी सड़क पर नहीं खड़ा रहने दिया पहले हाथी पर बाबा महाकाल का निकलना तय हुवा था बाद मे पालकी मे ही राजा धीराज की सवारी निकली गोपाल मंदिर पहुंचने पर परंपरा अनुसार गोपाल मंदिर को महाकाल की और से बिल्वपत्र की माला व गोपाल मंदिर की और से महाकाल को तुलसी की माला भेट की गई दोनों देवताओं के बिच एक घंटे चर्चा के बाद बाबा महाकाल की सवारी देर रात 1:30 बजे महाकाल मंदिर पहुंची।