बाबा महाकाल निकले हरि को सृष्टि का भार सोपने | Baba mahakal nikle hari ko shrishti ka bhar sopne

बाबा महाकाल निकले हरि को सृष्टि का भार सोपने 

बाबा महाकाल निकले हरि को सृष्टि का भार सोपने

उज्जैन (दीपक शर्मा) - कड़ी पुलिस सुरक्षा के बिच बाबा महाकाल रात 11 बजे मंदिर प्रांगण से रजत पालकी मे सवार होकर गोपाल मंदिर के लिये निकले पुलिस ने एक घंटे पहले ही रास्तो को खाली करा लिया  किसी को भी सड़क पर नहीं खड़ा रहने दिया पहले हाथी पर बाबा महाकाल का निकलना तय हुवा था बाद मे पालकी मे ही राजा धीराज की सवारी निकली गोपाल मंदिर पहुंचने पर परंपरा अनुसार गोपाल मंदिर को महाकाल की और से बिल्वपत्र की माला व गोपाल मंदिर की और से महाकाल को तुलसी की माला भेट की गई दोनों देवताओं के बिच एक घंटे चर्चा के बाद बाबा महाकाल की सवारी देर रात 1:30 बजे महाकाल मंदिर पहुंची।

बाबा महाकाल निकले हरि को सृष्टि का भार सोपने

Post a Comment

Previous Post Next Post