मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिसंबर को झाबुआ जिला के दौरे पर
पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर जनसभा में होंगे सम्मिलित
झाबुआ (मनीष कुमट) - प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी 3 दिसंबर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिसंबर को 12.30 बजे इंदौर से प्रस्थान कर 1 बजे झाबुआ पहुंचेंगे। बाद दोपहर 1.15 से 2.15 बजे तक झाबुआ में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। तत्पष्चात दोपहर 2.30 से 4 बजे तक जनसभा में सम्मिलित होगे। तत्पष्चात 4.15 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए हेलीकाॅपटर से प्रस्थान करेगे। इस सबंध में कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ के सभा स्थल पहुंचकर आवष्यक व्यवस्थाओं के लिए सबंधित जिला अधिकारियों को निर्देष दिए। पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर जिला पंचायत सीईओ संदीप षर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, आरईएस ईई श्री पंवार, पीडब्लूडी ईई, पीएचई ईई, सीएमओ, प्राचार्य पाॅलिटेक्निक श्री गुप्ता एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।