आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसने के मप्र शासन के निर्णय का सकल जैन समाज ने विरोध जताया | Anganwadi main bachcho ko anda parosne ke MP shasan ke nirnay ka sakal jain samaj

आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसने के मप्र शासन के निर्णय का सकल जैन समाज ने विरोध जताया

अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा परोसने के मप्र शासन के निर्णय का सकल जैन समाज ने विरोध जताया

राणापुर (ललित बंधवार) - आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा परोसने की मप्र सरकार की योजना को लेकर नगर के सकल जैन समाज ने विरोध दर्ज करवाया है। अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के बैनर तले समाजजनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार रविंद्र चौहान को दिया। अभा जैन पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष कमलेश नाहर ने शासन की आंगन वाड़ी केंद्रों में पोष्टिक आहार के साथ बच्चो को अंडा परोसने की योजना की जानकारी दी। नाहर ने बताया कि योजना से अहिंसक समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है। महासंघ सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग करता है। श्वेतांबर जैन समाज के प्रमुख चन्द्रसेन कटारिया व दिलीप सकलेचा ने इस योजना का कड़ा विरोध करते हुए निर्णय नही बदलने पर आंदोलन करने की बात कही। दिगम्बर जैन समाज व अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज की ओर से संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन को ऐसे निर्णय लेना ही नही चाहिए जिससे भावनाएं आहत हो। उन्होंने वर्षो से चल रहे सिस्टम अनुसार ही भोजन देने की मांग की। जैन समाज वरिष्ठ सुरेश समीर ने कहा कि जैसा खावे अन्न वैसा होवे मन। अंडा जैसी तामसी चोजे खाकर बच्चों ने हिंसक वृतियां पैदा होगी। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद अध्यक्ष पवन नाहर ने शाकाहार को मानवीय आहार बताया। नाहर बच्चों को शुध्द आहार व शुभ संस्कार देने की बात कही। ज्ञापन का वाचन महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष ललित सालेचा ने किया। सालेचा ने बताया कि महासंघ के बैनर तले पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप डाकोलिया, प्रदेश सचिव मयंक बाफना सहित अन्य ने निर्णय वापस नही लिए जाने पर सकल जैन समाज के साथ आंदोलन की बात  कही है। इसके बाद तहसीलदार चौहान ने ज्ञापन को अविलंब मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने की बात कही। दिगम्बर समाज प्रमुख हंसमुख कोड़िया, हार्दिक पंचोली, नटवरलाल पीठवा, नयनकान्त डोशी, रजनीकांत नाहर, अनिल सालेचा, हेमन्त पंचोली, नीलम पंचोली, निखिल सालेचा, गौरव पीठवा सहित अनेक समाज जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post