अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद छिन्दवाड़ा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की बड़ी सक्रियता | Ayodhya mamla main faisla ane ke baad chhindwara collector

अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद छिन्दवाड़ा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की बड़ी सक्रियता


छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - सदी का सबसे बड़ा मुकदमा, सबसे बड़ा फैसला

अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद छिन्दवाड़ा कलेक्टर  पुलिस अधीक्षक की बड़ी सक्रियता
         
छिन्दवाड़ा शहर पुरे जिला स्तर तक में पुलिस ने बढ़ाई गश्त

छिन्दवाड़ा सहित सभी बडे पुलिस शहर भर में पेट्रोलिंग

फैसला आने के बाद किसी भी तरह से जश्न मनाने से पुलिस का इनकार

कानून व्यवस्था को बिगाड़ने नहीं देंगे - पुलिस अधिक्षक

इस दौरान बाजे बजाना और पटाके फोड़ना भी है गैरकानूनी, होगी कार्रवाई

क्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली पहली प्राथमिकता।

Post a Comment

Previous Post Next Post