सिख समाज ने अयोध्या फैसले का किया स्वागत, भाईचारा बना रहे | Sikh samaj ne ayodhya faisle ka kiya swagat

सिख समाज ने अयोध्या फैसले का किया स्वागत, भाईचारा बना रहे


छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद छिंदवाड़ा सिख समाज के धर्मावलंबियों ने आज सिख गुरु गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर निकलने वाले संकीर्तन यात्रा को स्थगित किया है। सिख धर्मावलंबियों ने अपनी ओर से एक कदम आगे बढ़ते हुए जिला प्रशासन को एक पत्र सौंपा। जिस पर उन्होंने जानकारी दी है कि वे देश के अमन चैन और शांति के लिए गुरु नानक देव के बताए रास्ते पर चलते हुए उसका अनुसरण कर रहे हैं। आगामी दिनों में संकीर्तन यात्रा निकालने की बात कही है कलेक्टर तथा एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सिख धर्मावलंबियों से मुलाकात कर उनके इस कदम की सराहना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post