विधायक विरसीग भूरीया द्वारा किया रोड का भूमि पूजन | Vidhayak virsingh bhuriya dwara kiya road ka bhumi poojan

विधायक विरसीग भूरीया द्वारा किया रोड का भूमि पूजन

विधायक विरसीग भूरीया द्वारा किया रोड का भूमि पूजन 

थांदला (कादर शेख) - करीब छह माह से बारिश में गड्ढों में तब्दील हो चुका रोड का शनिवार को भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक विरसीग भूरीया द्वारा किया गया । अस्पताल चौराहा जो कि थांदला शहर की नाक कहलाता है जिस की सौगात विरसीग भूरीया द्वारा दी गई 39 लाख 13 हजार का रोड का भूमि पूजन किया गया लंबे समय से इस रोड की मांग थी आज पूरी हो गई । वहीं वार्ड नंबर 9 में तीन रोड का भूमि पूजन किया गया करीब ₹15 लाख के तीन सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया । इस मौके पर यह थे उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर , उपाध्यक्ष मनीष बघेल , जिला असंगठित अध्यक्ष कादर शेख , सीएमओ अशोक चौहान , जिला उपाध्यक्ष नगीन शाहजी , नगर पंचायत के सभी कर्मचारी , पार्षद गजेंद्र चौहान , पार्षद अलीअसगर , पार्षद कमालुद्दीन शेख , पार्षद गोलू उपाध्याय,  पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट , पूर्व पार्षद सुधीर भाबर एवं बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक पंच , सरपंच , तड़वी , परेल एवं पत्रकार कुंदन अरोरा , सुधीर शर्मा , मनोज उपाध्याय आदि मौजूद थे ।

विधायक विरसीग भूरीया द्वारा किया रोड का भूमि पूजन

Post a Comment

Previous Post Next Post