अधूरे पड़े निर्माण कार्य से राहगीर परेशान
झकनावदा (राकेश लछेटा) - लापरवाही के चलते अधूरे पड़े निर्माण कार्य अनुबंध तिथि में कार्य पूर्ण नहीं किया गया जगना उदा झकनावदा से शगेश्वर और झकनावदा से टीमाईची को सुगम बनाने के लिये भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग के द्वारा डामर सड़क का मुहूर्त किया गया था जिससे क्षेत्र में हर्ष था की झकनावदा से राजगढ़ जाने के लिए 6 किलोमीटर की दूरी कम तय करना पड़ेगी जिसका कार्य 1 दिसंबर 2018 को प्रारंभ कर 4 अप्रैल 2019 को पूर्ण करना अनुबंधित था किंतु ठेकेदार के द्वारा सड़कों की खुदाई कर चुनौतीपूर्ण कर दिया गया सड़कों को गड्ढों एवं मोहर्रम डालकर वाहनों चालकों को बड़ी परेशानी होती है जनता के द्वारा विभाग को बार-बार अवगत कराया गया सरकार को सड़क निर्माण पूर्ण करने के लिए कहा गया किंतु सरकार के हस्तक्षेप नहीं करने के कारण सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है
लखनऊ में आपकी सरकार आपके द्वार के आयोजन में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा अधूरे सड़क निर्माण की जानकारी दी गई थी किंतु वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने की बात कहकर लोक निर्माण विभाग ने पल्ला झाड़ लिया था क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि....... सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग को लेकर वन विभाग का हवाला दिया जाता है सड़क 3 किलोमीटर के लगभग निर्माण किया जाना है जहां 150 मीटर वन विभाग की अनुमति चाहिए जिसके कारण पूरी सड़क का निर्माण रोक दिया गया है जितेंद्र राठौर मेरे द्वारा कई बार अधूरे निर्माण कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की गई किंतु विभाग एवं ठेकेदार के द्वारा लीपापोती कर दी जाती है और निर्माण कार्य अधूरा है...... राजेश कसवा भाजपा सांसद प्रतिनिधि क्या कहते हैं....... अधिकारी डामर का प्लांट बंद था वन विभाग की अनुमति नहीं मिली 2 दिन में कार्य चालू कर दिया जाएगा.......... रेशम गामड़ लोक निर्माण विभाग अधिकारी पेटलावद
विभाग से बात कर अधूरे निर्माण की जानकारी लेकर जल्द अधूरा निर्माण कार्य चालू करवाने को कहता हूं...... गुमान सिंह डामोर सांसद झाबुआ
Tags
jhabua