करेली से नए गुड़ की आवक शुरू | Kareli se naye gud ki awak shuru

करेली से नए गुड़ की आवक शुरू

करेली से नए गुड़ की आवक शुरू

धामनोद (मुकेश सोडानी) - स्थानीय बाजार में करेली के नए गुड़ की आवक शुरू हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार करेली नरसिंहपुर से एक गाड़ी गुड गुरुवार जगदीश प्रसाद नंदलाल सोडानी फर्म पर विक्रय हेतु आया जानकारी देते हुए फर्म के संचालक मुकेश सोडानी ने बताया कि वैसे आमतौर पर पूरे देश में 10 माह अलग-अलग प्रदेशों में गुड का निर्माण होता है लेकिन करेली का गुड़ स्वास्थ्य एवं शुद्धता की दृष्टि से बहुत अच्छा माना जाता है इसीलिए इसकी बिक्री भी जल्दी हो जाती है स्थानीय बाजार में अभी  थोक में   कटोरा 35 रुपये प्रति क्विंटल तथा 10 किलो की बाल्टी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मैं बिका।

Post a Comment

Previous Post Next Post