सत्संग केवल सुने नही उसका अनुशरण भी करे | Satsang kewal sune nhi uska anusharan bhi kare

सत्संग केवल सुने नही उसका अनुशरण भी करे

5 हजार ग्रामीणों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया

गुरु भक्ति से होता है पापों का नाश : रेखा

सत्संग केवल सुने नही उसका अनुशरण भी करे

राणापुर (ललित बंधवार) - कलयुग में माता और गुरु भक्ति करने से पाप का नाश होता है गत दिवस संतश्री आसारामजी आश्रम में  तत्वाधान में आयोजित योग वेदांत सेवा समिति द्वारा साध्वी रेखा बहन का  एक दिवसीय सत्संग किया ।उसवक्त कहा कि पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं धरती पर आने के बाद भगवान भी गुरु की भक्ति करते हैं यह बात संतश्री आश्रम राणापुर में प्रांगण में का सत्संग में एक दिवसीय सत्संग में अमदावाद से आई साध्वी रेखा बहन ने प्रारंभ सत्र में  12:00 से 3:00 बजे तक होने वाले इस सत्र की शुरुआत का समापन पर भागवत हनुमानजी की आरती भी की गई। पूज्य संतश्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से  के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में दीपावली के निमित्त आयोजित हुआ गरीबों में विशाल भंडारा व वस्त्र  दक्षिणा देकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली निमित्त पर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन आया और कई ग्रामीणों ने इस बार भी बड़ी मात्रा में  नशा मुक्ति करने का लिया लभगभ 5 हजार लोगों को नशे से दूर रहने का लिया संकल्प, तंबाकू बीड़ी दारू व्यसन मुक्ति आदि प्रकार किया गया,राणापुर विकास खंड के आसपास  ग्रामीणों ने दीपावली के लिए बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचे कर भागवत सत्संग का श्रवण पान किया। 

सत्संग केवल सुने नही उसका अनुशरण भी करे

जिसमें आने वाले टिकडी गाँव के बदिया मिनाम वेस्ता उबेरव गांव के  ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह हम दीपावली आती है और हर दिवाली पर संतश्री आशारामजी महाराज हमारे लिए कफड़े मिठाई बर्तन पहुंचाता हैं ताकि हमारी ध्यान रखा है हर वर्ष हम आश्रम आते है और आज हमने बीडी तंबाकू दारू आदि हमने छोड़ दिया। सत्संग में योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, साध्वी रेखा बहन का पुष्प मालाओं से उतरी फलसा भेंट कर स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया श्री योग वेदांत सेवा समिति युवा सेवा समिति के सभी समिति के सदस्यों ने साध्वी रेखा बहन का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।समिति के अध्यक्ष जमुनालाल सोनी, वरिष्ठ छगनलाल प्रजापत,जीवन भाई, ललित भाई  बंधवार,  दीपक सोनी , रामेश्वर नायक गुलाब सिंह, अमलियार, दिवान भुरिया, पिंजुलाल मेडा,मदन वसुनिया जितेन्द्र मिनाम,योग वेदांत समिति द्वारा आयोजित किया गया।

सत्संग केवल सुने नही उसका अनुशरण भी करे

Post a Comment

Previous Post Next Post