बन के अति प्राचीन हनुमान मंदिर में 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया, हुआ भंडारा
राणापुर (ललित बंधवार) - नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बन के अति प्राचीन ऋषि आश्रम हनुमान मंदिर में गुरुवार को 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया। हनुमान का मनभावन शृंगार हुआ। महाआरती के बाद छप्पन भोग लगाया। आरती के बाद महाप्रसादी वितरण की गई। 9 बजे सुन्दरकाण्ड व 4 बजे बाद अन्नकूट भंडारा हुआ। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया।
Tags
jhabua
