विश्व ब्राह्मण संघ एवं सर्वब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित होंगा ब्राह्मण युवक युवति परिचय सम्मेलन | Vishv bhraman sangh evam sarvbrahman samaj ke tatvadhan main ayojit hoga

विश्व ब्राह्मण संघ एवं सर्वब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित होंगा ब्राह्मण युवक युवति परिचय सम्मेलन

विश्व ब्राह्मण संघ एवं सर्वब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित होंगा ब्राह्मण युवक युवति परिचय सम्मेलन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विश्व ब्राह्मण  संघ  एवं सर्वब्राह्मण  समाज के तत्वाधान में सर्वब्राह्मण समाज का चतुर्थ हाईटेक अन्तर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय निःशुल्क ब्राह्मण युवक युवति परिचय सम्मेलन दिनांक 14,15 एवं 16 दिसम्बर 2019 को खंडवा स्थित स्टैडिंयम ग्राउंड में संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुये झाबुआ नगर सर्वब्राह्म्मण समाज के अध्यक्ष हर्ष भट्ट ने बताया कि सर्वव्राह्मण समाज के सभी वर्गोा के ब्राह्मण युवक युवतियो के लिये खंडवा  (मप्र) में ब्राह्मण बंधुओ के अथक प्रयासो से पुरे विश्व में निवास करने वाले संपत ऋषियो की संतान एवं भिन्न भिन्न क्षेत्रो में निवास करने वाले सभी वर्गो के ब्राह्मण  युवक युवतियो को तीन दिवसीय  निःशुंल्क हाईटेक ब्राह्मण yयुवक युवतियो का चतुथ्र राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन मप्र के खंडवा शहर में होने जा रहा है। यह आयोजन पुरी तरह निःशुल्क है। यह पाच वर्ष बाद चतुर्थ बार होने जा रहा है। पूर्व में भी आयोजको के द्वारा सफलता पूर्वक आयोजन किये गये जिसमे 8567 प्रविष्टिया प्राप्त की गई थी जिसमे से 90 प्रतिशत लोगो के संबंध तय किये गये थे। झाबुआ सर्व ब्राह्मण समाज के निवेदन किया गया है कि यदि ब्राहण समाज के परिवारो में विवाह योग्य युवक युवति हो या उनके रिश्तेदार या समाज बंधु uजिनकी जानकारी हो उनसे प्रविष्टिया भरवाकर इस सुनहरे मौके का लाभ लेवे। खंडवा में समीति द्वारा ठहरने की व्यवस्था , भोजन एवं नाश्ते चाय की व्यवस्था एवं रेल्वे एवं बस स्टैण्ड से सम्मेलन स्थल तक जाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।n कार्यक्रम संयोजक श्री योगेन्द्र महंत (राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण  समाज संघ पूर्व दर्जा मंत्री मप्र शासन) एवं देवेन्द्र शास्त्री कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय महासचिव(विश्व ब्राह्मण  संघ एवम  सर्व ब्राह्मण समाज )के अनुसार मोबाइल नंबर9302186350, 9826086350, 9425085178, पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है समिति ने बताया कि जो भी इस कार्यक्रम हेतु स्वेच्छा से सहयोग राशि जमा कराना चाहते हैं वे इन नंबर पर सम झाबुआ सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक डॉक्टर केके त्रिवेदी राजेंद्र जोशी रमेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी समाज पदाधिकारी अश्विनी शर्मा सुनील शर्मा समाज जनों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post