परम पूज्य गुरुदेव गुरु नानक जी के 550 वे जन्म उत्सव पर्व पर भव्य जुलूस निकाला
बेटमा (दीपक सेन) - सिख संप्रदाय के परम पूज्य गुरुदेव गुरु नानक जी के 550 वे जन्म उत्सव पर्व पर नगर बेटमा में बावड़ी साहिब गुरुद्वारा से प्रातः संगत के साथ भजन कीर्तन का वाचन करते हुए मानव सेवा ही सर्वोपरि है संदेश देते हुए नगर की स्वच्छता करते हुए भव्य जुलूस निकला, जिसका की नगर के कई चौराहों पर पुष्पों के माध्यम से स्वागत किया गया । इस जुलूस में सभी वर्ग के लोगों द्वारा शामिल होकर गुरुदेव के आदर्शों को ग्रहण कर नगर शांति का संदेश दिया गया l
जुलूस समापन के पश्चात भव्य लंगर का आरंभ प्रारंभ किया गया जो की देर रात तक चला जिसमें सभी वर्ग के समुदाय के लोगों द्वारा दूर-दूर से आकर प्रसाद ग्रहण किया गया साथ ही भोजन के साथ अपनी सेवाएं भी प्रदान की गई बताया जाता है कि बेटमा गुरुद्वारे पर गुरु नानक देव 6 महीने 6 दिन यहां प्राचीन समय में रुके थे।जिनके आशीर्वाद से खारे पानी को जन-जन को लाभ देने के लिए मिठास प्रदान की गई थी जो वर्तमान तक चली आ रही है l